पलवल की कंपनी से छह लाख के कार्ड चोरी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
पलवल, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले की एक निजी कंपनी से करीब छह लाख रुपये कीमत के डीसी ड्राइव्स कार्ड चोरी करने के मामले में सीआईए पलवल टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए दोनों कार्ड भी बरामद कर लिए हैं। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
सीआईए पलवल प्रभारी रविंद्र कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि एमएस योगिजी डिजी लिमिटेड, नंगला भीकू रोड पलवल के निदेशक अमीर बंसल ने गदपुरी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनी कोल्ड रोलिंग मिल्स और उससे संबंधित उपकरणों के निर्माण व आपूर्ति का कार्य करती है। शिकायत के अनुसार, कंपनी में कार्यरत तकनीशियन विष्णुदत्त, डिजाइन इंजीनियर संदीप पंवार और कॉस्टिंग इंजीनियर नितिन शर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए साजिश रची।
30 सितंबर 2025 को शाम करीब पांच बजे कंपनी से डीसी ड्राइव्स में प्रयुक्त दो कार्ड (पीआईएन-48) चोरी कर लिए गए। कंपनी की आंतरिक जांच में सामने आया कि चोरी की वारदात तकनीशियन विष्णुदत्त ने की थी, जिसमें संदीप पंवार और नितिन शर्मा ने उसकी मदद की। इसके अलावा चोरी किए गए माल को बेचने में सुधीर कुमार जसावत और परविंद्र कुमार भी शामिल पाए गए। पांचों आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
सीआईए पलवल टीम के जांच अधिकारी श्रीचंद ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी विष्णुदत्त निवासी रघुवीर कॉलोनी, बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से चोरी किए गए दोनों कार्ड बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



