जेके हॉस्पिटल के संचालक, चिकित्सक और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज

गोरखपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। भटहट अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में पुलिस पति की तहरीर पर नामजद संचालक,चिकित्सक, एक अज्ञात महिला डाक्टर और अन्य स्टाफ के खिलाफ लापरवाही से मृत्यु कारित करने की धारा में केस दर्ज कर जांच में जुटी है। पति ने हास्पिटल प्रशासन पर जानबूझ कर हत्या करने का आरोप लगाया है। संचालन और स्टाफ फरार है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने अस्पताल में ताला जड़ दिया है।

महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लखिमा निवासी सुनील चमार के मुताबिक 3 जनवरी की सुबह 9:00 बजे अपनी पत्नी रितु को डिलीवरी के लिए तरकुलहा स्थित जेके हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया। अस्पताल स्टाफ ने 40 हजार में तय कर रकम भुगतान करा लिया। दवा के लिए अंदर ले गए। वहां उन्होंने बॉटल लगाया। हम सबको बाहर कर दिया। कुछ समय बाद अपने निजी वाहन से बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गए गेट पर उतर कर फरार हो गए। स्टाफ के अन्य लोग मौजूद थे। हमारे मरीज को जान बूझकर अस्पताल वालों ने मार दिया।

पति की तहरीर पर पुलिस अस्पताल के डॉक्टर जावेद अली, संचालक डॉक्टर इम्तियाज़ खान, एक अज्ञात महिला डाक्टर और अन्य स्टाफ के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर ली है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने रविवार काे बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से हास्पिटल में ताला लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय