वृद्धा से मारपीट के आरोप में बसपा नेता पर मुकदमा

हमीरपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के लखना पुरवा में वृद्धा से मारपीट करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नगर अध्यक्ष व उनके पुत्र के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।

लखना पुरवा निवासी जीतू वर्मा ने बताया कि तीन दिसंबर को उसकी मां शांति देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी। तभी मोहल्ला निवासी बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अरुण वर्मा और उनके पुत्र अंकित वर्मा आकर गाली गलौज करने लगे। जब मां ने गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसे जमकर मारा पीटा। शोर सुनकर जब वह व उसका भाई अमर राज बचाने आया तो आरोपित पिता पुत्र ने उन्हें भी मारपीट कर लहूलुहान कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि उसने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस मामले की जांच के बाद 27 दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बुधवार को बताया कि दोनों पक्ष समझौता में लगे थे। मामला न निपटने पर पीड़ित ने तहरीर दी। रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा