धोखाधड़ी के मामले में डीआईजी के निर्देश पर मुकदमा, जांच

हाथरस, 11 दिसंबर (हि.स.)। नगला चांद कुरसंडा निवासी धीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि कथित सुनील बंसल निवासी गुरुग्राम, हरियाणा ने छल-कपट कर कुल 5,96,151 रुपये मूल्य का माल हड़प कर धोखाधड़ी की है। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है।

धीरेंद्र सिंह ने बताया है कि 8 अगस्त 2025 की शाम उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को धीरेंद्र के परिचित महेश भैजिया निवासी कांमा, जिला डीग, राजस्थान का जानकार बताया और अपना नाम सुनील बंसल निवासी गुरुग्राम, हरियाणा बताया। सुनील बंसल ने खुद को बिल्डिंग मटेरियल ट्रेडर बताते हुए धीरेंद्र सिंह के साथ व्यापार करने की इच्छा व्यक्त की। 9 सितम्बर को आरोपित ने अलीगढ़ के लिए गिट्टी की एक गाड़ी मंगवाई। धीरेंद्र सिंह ने 10 सितम्बर को 49,455 रुपये का माल भेजा, जिसका भुगतान आरोपित ने ड्राइवर को 46,500 रुपये नकद और 2,955 रुपये यूपीआई के माध्यम से किया। इसके बाद, 11 सितम्बर को आरोपित ने गिट्टी की दो और गाड़ियाँ मंगवाईं, जिनका कुल मूल्य 1,11,307 रुपये था। इसमें से 1,03,000 रुपये यूपीआई से भेजे गए और शेष 8,307 रुपये गाड़ी के साथ भेजने का वादा किया गया। ठगी की शुरुआत तीसरे ऑर्डर से हुई। 12 सितम्बर को उसने गिट्टी की पाँच गाड़ियाँ मंगवाईं, जिनका कुल मूल्य 2,87,390 रुपये था। इस बार आरोपित ने भुगतान नहीं किया और 'तकनीकी खामी', 'चेक क्लियरेंस' और 'नेटवर्क समस्या' का बहाना बनाकर समय मांगा। 13 सितम्बर को आरोपित ने 52,890 रुपये मूल्य की एक और गिट्टी की गाड़ी मंगवाई। उसने धीरेंद्र सिंह से कहा कि ठेकेदार ने चेक दे दिया है, क्लियर होते ही भुगतान कर दूंगा।

इसके बाद, 14 सितम्बर को आरोपित ने पाँच और गाड़ियाँ मंगवाईं। इस तरह, धीरेंद्र सिंह द्वारा कुल 5,96,151 रुपये का माल आरोपित को भेजा जा चुका था। जब धीरेंद्र सिंह ने आगे माल भेजने से पहले बकाया भुगतान की मांग की, तो वह बहाने बनाता रहा। अंततः 14 सितम्बर को उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। ड्राइवरों से जानकारी करने पर पता चला कि आरोपित ने पूरा माल अलीगढ़ में हड़प लिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना