महिला के साथ अभद्रता करने पर दो भाईयों पर केस दर्ज

महोबा, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा में दबंग भाइयों की हरकतों से परेशान महिला ने अन्य मुहाल वासियों के साथ कोतवाली पहुंच पुलिस को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित दो भाईयों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

जनपद मुख्यालय के गांधी नगर के पस्तोर गली निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दबंग पड़ोसी दो भाई उसे परेशान करते है। आए दिन अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान माल की धमकी देते रहते हैं। पूर्व में दबंगों की हरकतों से परेशान होकर पुलिस से शिकायत की, लेकिन सख्त एक्शन न होने की वजह से दबंगों की मनमानी और बढ़ गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित हिमांशु और विवेक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु कर दी है। शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर के पर दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है,मामले की छानबीन की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी