सोनीपत: बंद घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण चोरी

सोनीपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले के कलावती विहार क्षेत्र में एक घर में चोरी होने

का मामला सामने आया है। पीड़ित नंद कुमार का परिवार शादी समारोह में शामिल होने के

लिए जिला अयोध्या गया हुआ था। परिवार रात करीब साढ़े आठ बजे घर लौटा तो देखा कि मुख्य

द्वार से लेकर कमरों तक सभी ताले टूटे हुए थे और सामान पूरी तरह अस्तव्यस्त पड़ा था।

संदूक और अलमारी के ताले भी टूटे मिले, जिनमें रखा सामान बिखरा पड़ा था, जिससे स्पष्ट

हुआ कि चोरों ने पूरे घर की तलाशी ली।

नंद कुमार ने बताया कि चोर घर से छोटी बेटी की चांदी की पायल

की एक जोड़ी, पत्नी का सोने का मंगलसूत्र, सोने की नाक की लॉग और दस हजार रुपए नकद

चोरी कर ले गए। घटना का पता लगते ही नंद कुमार ने आपात सेवा नंबर पर कॉल कर

पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस लगभग नौ बजकर दस मिनट पर मौके पर पहुंची और

घर का निरीक्षण किया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद स्थिति की जानकारी उच्च अधिकारियों

को भेजी और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की।

पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर थाना सदर सोनीपत ने मामला

दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे खंभों पर लगे कैमरों की

रिकॉर्डिंग और अन्य तथ्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना