मवेशी तस्करी की साजिश, इंडो–नेपाल सीमा पर एसएसबी ने की पांच गायें बरामद

सिलीगुड़ी, 23 दिसंबर (हि. स.)। सर्दियों के मौसम में घने कोहरे की आड़ में इंडो–नेपाल सीमा से मवेशी तस्करी की साजिश नाकाम हो गई। मंगलवार तड़के एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने कार्रवाई करते हुए पांच गायों को बरामद किया, हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए। घटना नक्सलबाड़ी के इंडो–नेपाल सीमा क्षेत्र अंतर्गत बड़े मनिरामजोत के मेची नदी इलाके की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तस्कर कोहरे का फायदा उठाकर मवेशियों को नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एसएसबी की नजर पड़ते ही तस्कर गायों को छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले। एसएसबी ने मौके से तीन गाय और दो बछड़ों को बरामद किया। बाद में बरामद मवेशियों को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां से पुलिस ने उन्हें गौशाला भेज दिया। एसएसबी ने फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार