बद्री मुसहर ने विष खोपड़ा को नंगे हाथों पकड़ा, आतंक से परिवार को मिली राहत

बद्री ने एक खास जड़ी खाई फिर पकड़ लिया सांप

मीरजापुर, 27 नवंबर (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव में तीन दिनों से आतंक बनकर रह रहा विष खोपड़ा (जहरीला सांप) गुरुवार को आखिरकार काबू में आ गया। प्रशांत दुबे के कच्चे मकान में डेरा जमाए इस खतरनाक सांप के डर से परिवार मकान छोड़कर दूसरे घर में रहने को मजबूर था। दिन में विष खोपड़ा बाहर निकलकर धूप सेंकता, तो रात में दीवारों के बीच दुबक जाता था।

परिवार ने इसकी सूचना पंवारी खुर्द गांव के मशहूर सांप पकड़ने वाले बद्री मुसहर को दी। बद्री ने जंगल से लाई एक खास जड़ी का सेवन किया और बिना कोई साधन इस्तेमाल किए कच्चे घर की दीवार में हाथ डालकर विष खोपड़ा को नंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं, लेकिन बद्री ने बिना किसी नुकसान के सांप को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया।

तीन दिन से डर के साये में जी रहा परिवार अब वापस अपने घर में लौट आया है। प्रशांत दुबे ने कहा कि बद्री ने उनके परिवार को बड़ी मुसीबत से बचाया है। वहीं बद्री का कहना है कि जड़ी खाने के बाद ही वह ऐसे जहरीले सांपों को पकड़ते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा