जीडीसी महानपुर में ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष’ समारोह की शुरुआत
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
कठुआ, 19 जनवरी (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज महानपुर में सोमवार को ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष’ के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलने वाले समारोह का शुभारंभ देशभक्ति और उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत के अर्थ, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए परिचयात्मक सत्र से हुई। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष अंबिका द्वारा किया गया जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम् की भूमिका और वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर सेमेस्टर-6 की छात्रा ज्योति देवी ने वंदे मातरम् पर भाषण प्रस्तुत कर देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव पर अपने विचार रखे, जिसे खूब सराहा गया। इसके पश्चात शिक्षण व गैर-शिक्षण कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् गान किया गया जिससे परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। कॉलेज के वरिष्ठतम संकाय सदस्य डॉ. मोहितेर नाथ शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को राष्ट्रीय मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम का समन्वय पुस्तकालयाध्यक्ष निशा कुमारी एवं डॉ. सपना देवी ने किया जो प्राचार्य डॉ. संगीता सुदन के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया



