17 जनवरी को ठाणे जिला तहसीलों में प्रसिद्ध हस्तियां शिवाली व पृथ्वीक का दौरा
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मुंबई , 13 जनवरी (हि स.) । राज्य में 17 सितंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक चलाए जा रहे मुख्यमंत्री समृद्धि पंचायत राज अभियान को सुचारू रूप से लागू करने और बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी स्तर पर कई तरह की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस अभियान के तहत, ग्रामीण इलाकों में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के मकसद से मशहूर हस्तियों के गांव के दौरे का प्रोग्राम चलाया जा रहा है, और इस बारे में मिले कार्यक्रम के मुताबिक,आगामी 17 जनवरी 2026 को ठाणे जिले में मशहूर हस्तियों के दौरे तय किए गए हैं।
जिला परिषद ठाणे के तहत, मशहूर हस्तियां शिवाली परब और पृथ्वीक प्रताप इस मुहिम को संचालित करने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ठाणे जिले के अलग-अलग तहसीलों के गांवों का दौरा करेंगे।
इस बारे में, 17 जनवरी, 2026 को सुबह 9 बजे भिवंडी तहसील के डोहले में, सुबह 12 बजे शाहपुर तहसील के भावसे-खोस्ते में और दोपहर 3 बजे मुरबाड तहसील के खेवारे में सेलिब्रिटी विजिट प्रोग्राम रखे गए हैं। इन प्रोग्राम के ज़रिए, ग्रामीण इलाकों में कैंपेन के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाएगी और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



