केन्द्रीय कारा में डीएम ने किया औषधि पार्क व ओपेन जिम का उद्घाटन
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
बक्सर, 10 जनवरी (हि.स.)।केन्द्रीय कारा में जिलाधिकारी का निरीक्षण एवं बंदी दरबार का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान डीएम साहिला ने बंदियों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए नव अधिष्ठापित च्यवन ऋषि औषधि पार्क एवं ओपेन जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। औषधि पार्क में तुलसी, एलोवेरा, लाल चंदन, हींग, आंवला, लौंग सहित कुल 51 प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया गया है।
इसके उपरांत जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बंदी दरबार का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधीक्षक, केन्द्रीय कारा द्वारा सभी पदाधिकारियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
बंदी दरबार में 12 बंदियों ने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान हेतु संबंधित विभागों को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कारा निर्माणशाला का जायजा लेते हुए वस्त्र, बढ़ई, सिलाई, मसाला, साबुन व फिनाइल निर्माण की जानकारी ली और कार्य को विस्तृत पैमाने पर संचालित करने का निर्देश दिया। साथ ही ‘मुक्ति ब्रांड’ के तहत उत्पादों के विक्रय पर बल दिया गया। कारा रेडियो, सैलून, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, अस्पताल, पाकशाला एवं स्वच्छता व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। अंत में बंदियों को नियमानुसार सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



