केंद्रीय यक्ष्मा प्रभाग ने की झारखंड में मरीजों के चिन्हितकरण के प्रयासों की सराहना

रांची, 28 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय यक्ष्मा प्रभाग, भारत सरकार के 12 सदस्यीय टीम ने झारखंड में टीबी मरीजों के चिन्हितकरण करने संबंधित कार्यों के लिए झारखंड में स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा की है। नामकुम में स्वास्य्य विभाग के साथ शुक्रवार को केंद्रीय टीम की हुई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने केन्द्रीय टीम को राज्य में टीबी उन्मूलन कार्य की प्रगति की जानकारी दी। साथ ही टीबी मुक्त अभियान के तहत जोखिम वाले समूहों का मैपिंग करते हुए त्वरित गति से एक्स-रे करने पर जोर दिया।

उन्होंने केन्द्रीय टीम की ओर से दिये गये सुझावों को जल्द कार्यान्वयन करने के लिए राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार को जरूरी निर्देश भी दिया।

बैठक में टीम के डॉ भवानी सिंह कुशवाहा ने कहा कि राज्यु में यक्ष्मार चिन्हितकरण करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने राज्या में टीबी मुक्त भारत अभियान में विभाग को और अधिक जनभागीदारी बढाने को कहा। साथ ही उन्होंभने कहा कि दिसंबर माह में सभी पंचायतों में टीबी फोरम का गठन करते हुए सभी रोगियों को अतिरिक्त पोषण उपलब्ध कराने के लिए जनभागीदारी हो इसे लेकर प्रयास करें। उन्होंने अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाने का भी निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय यक्ष्मा प्रभाग, भारत सरकार की 12 सदस्यीय टीम ने विगत 25 से 27 नवम्बर तक चयनित जिला गुमला और रामगढ़ का भ्रमण कर राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा की है।

केंद्रीय टीम का नेतृत्व डॉ भवानी सिंह कुशवाहा, स्वास्थ्य अधिकारी केन्द्रीय यक्ष्मा प्रभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar