निर्देशक अभिषेक नामा की बहुप्रतीक्षित पौराणिक ड्रामा फिल्म 'नागबंधम' को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। पैन इंडिया स्तर पर बन रही इस फिल्म से अभिनेत्री नाभा नतेश की पहली झलक जारी की गई है, जिसमें वह पार्वती के दिव्य रूप में नजर आ रही हैं। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
भव्य पोस्टर ने खींचा दर्शकों का ध्यान
जारी पोस्टर में नाभा नतेश पारंपरिक लाल साड़ी और भव्य आभूषणों में नजर आ रही हैं। उनका शांत और दिव्य स्वरूप फिल्म को मजबूती देता है। पोस्टर की पृष्ठभूमि में दिखते मोर, नीली चिड़िया और प्राचीन मंदिर इसकी दृश्यात्मक भव्यता को और प्रभावशाली बनाते हैं। पोस्टर के साथ लिखा गया कैप्शन, रहस्यों से घिरी दुनिया में, उसका विश्वास ही उसकी नियति बन जाता है, दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा रहा है।
रहस्य और आस्था के ताने-बाने में बुनी कहानी
'नागबंधम' की कहानी भारत के प्राचीन विष्णु मंदिरों और उनसे जुड़े रहस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में 'नागबंधम' नामक एक रहस्यमयी प्रक्रिया को दर्शाया गया है, जिसे मंदिरों में छिपे खजानों की सुरक्षा या उद्घाटन से जोड़ा जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल फिल्म के क्लाइमैक्स पर ही लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
2026 में पैन इंडिया रिलीज
विराट कर्ण और ईश्वर्या मेनन की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म का निर्माण किशोर अन्नापुरेड्डी और निशिता नागिरेड्डी ने अभिषेक पिक्चर्स और निक स्टूडियोज के बैनर तले किया है। फिल्म को तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में 2026 की गर्मियों में रिलीज करने की योजना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे



