चाईबासा जैसी घटना की न हो पुरावृति, अधिकारी बरतें सतर्कता : मंत्री
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
रांची, 29 नवंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अधिकारियों से चाईबासा में पांच बच्चों के एचआईवी से संक्रमित होने की घटना की पुनरावृति नहीं होने को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
मंत्री ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड के सभी ब्लड बैंकों को आधुनिक तकनीक और उच्चस्तरीय सुरक्षा उपकरणों से तुरंत सुसज्जित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किसी भी बच्चे को खून की कमी, गलत जांच या असुरक्षित रक्त के कारण संकट का सामना नहीं करना पड़े, इसे सुनिश्चित करने की जरूरत है।
मंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी की रक्त जांच मशीनें, एड्स (एचआईवी) परीक्षण के अत्याधुनिक उपकरण और ब्लड-सेफ्टी टेक्नोलॉजी का उन्नयन जल्द ही हर जिले के ब्लड बैंक में किया जाएगा। साथ ही रांची, सदर अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट सुविधा स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि थैलेसीमिया और सिकल सेल के सभी मरीजों का संपूर्ण उपचार खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
मंत्री ने कहा कि झारखंड में अब तक थैलेसीमिया, सिकल सेल और एनीमिया के ठोस आंकड़े उपलब्ध नहीं रहे हैं, इससे उपचार व्यवस्था प्रभावित होती है। इस कमी को दूर करने के लिए राज्य के हर जिले में व्यापक जांच अभियान चलाया जाएगा, ताकि मरीजों की वास्तविक संख्या और स्थिति का सही डेटा तैयार किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



