सांवलियाजी में चेन स्नेचिंग व जेब तराश गिरोह सक्रिय, औसत हर दिन-तीन वारदात

चित्तौड़गढ़, 12 जनवरी (हि.स.)। प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, वहीं लगातार बढ़ती जेब तराशी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए है। सांवलिया मंदिर पर विशेष त्योहार, छुट्‌टी, अमावस्या, रविवार आदि के मौके पर भारी भीड़ उमड़ती है। देश के कई हिस्सों लोग भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचते है लेकिन लगातार बढ़ रही जेब तराशी और चेन स्नेचिंग की घटनाएं श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन गई है। वहीं पुलिस भी शिकायत के मुकाबले शत प्रतिशत प्रकरण दर्ज नहीं करती है। ऐसे में कभी कोई बाद गिरोह पकड़ में भी आया तो अपराधी को ही इसका लाभ मिलेगा और आभूषण सहित अन्य कीमती चीज बरामदगी होगी नहीं और हुई तो श्रद्धालु तक पहुंचेगी नहीं।

जानकारी के अनुसार सांवलियाजी में औसतन हर दिन 2 से 3 घटनाएं होती है, जिनमें महिलाओं के चेन, आभूषण चोरी सहित जेब तराशी हो जाती है। बड़ी बात यह है कि हर दिन होने वाली इन घटनाओं के बावजूद ज्यादातर मामलों में तो एफआईआर भी दर्ज नहीं हो पाती है। इसका कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालु पुलिस के झंझट में नहीं पड़ना चाहते। एफआईआर दर्ज होने पर उनको कई बार थानों के चक्कर लगाने होते है। ऐसे में इस झंझट से मुक्ति पाकर वे ऐसी घटनाओं को नियति मान लेते है लेकिन लगातार हो रही अपराधिक वारदातों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हाे रहे है।

पिछले कुछ दिनों में सांवलियाजी दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ सिक्यूरिटी गार्ड की ओर से ही मारपीट करने के भी मामले सामने आए है। वहीं आए दिन श्रद्धालुओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट के मामले में सामने आ रहे है। वहीं मंदिर मंडल ने डेढ़ सौ से ज्यादा टाइगर सिक्यूरिटी फोर्स के नाम से गार्ड तैनात किए है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या वे श्रद्धालुओं के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता करने के लिए है या उनकी सिक्यूरिटी के लिए। कई लोगों का कहना है कि सिक्यूरिटी फोर्स के धक्के-मुक्की के बीच ही ऐसी घटनाएं होती है।

सांवलिया जी में मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते है। इस संबंध में मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालुओं और कुछ हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश क्षेत्र में इन घटनाओं पर काफी चिंता है और कई लाेग तो दर्शनार्थ आने से भी हिचकने लगे है। पिछले दिनों गुजरात के पालनपुर से आई एक महिला के साथ दर्शन करते हुए चैन स्नेचिंग का वीडियो सामने आया था जिसमें महिलाएं मंदिर से निकलकर जाते देखी जा रही है लेकिन उसमें भी पुलिस द्वारा अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

इस संबंध में थानाधिकारी रविन्द्र सेन ने बताया कि औसतन एक घटना रोज सामने आती है पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल