नवादा के चैनपुरा गांव में पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई, लाठी चार्ज में कई महिला-पुरुष घायल
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
नवादा,15 जनवरी (हि.स.)। बिहार में नवादा जिले के वारिसलीगंज में अडानी समूह के निर्माणाधीन अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति को लेकर तय की गई रूट में चैनपुरा गांव के रैयती खाते की आवासीय व खेतिहर भूमि में बिजली टावर गाड़े जाने का विरोध कर रहे कई ग्रामीणों को पुलिस ने गुरुवार को पिटाई कर जख्मी कर दिया।
सिविल एसडीओ अमित अनुराग के आदेश पर की गई कार्रवाई में दर्जनों महिलाओं और युवकों को पुलिस ने पिटाई कर घायल कर दिया और बलपूर्वक गांव में नाकेबंदी कर आवासीय भूमि में बिजली टावर निर्माण कार्य शुरू करवाया। समाचार संप्रेषण तक गांव में पुलिसिया नाकेबंदी लगी हुई थी। गांव के दक्षिण दिशा में किसी भी व्यक्ति को निकालने नहीं दिया जा रहा था। पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में चैनपुरा गांव के सैरा देवी बबीता देवी मचोला देवी बेबी कुमारी देवेंद्र सिंह सुदामा सिंह बुधन रविदास गणेश कुमार निवास कुमार गया सिंह विकास कुमार जय सिंह मोनू कुमार सहित दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं जिसमें बेबी देवी का पैर टूट जाने की बात कही गई है।
विवादित टावर निर्माण स्थल पर जाने से मीडिया कर्मी को भी रोका गया। ग्रामीणों ने बताया कि कि उनके रैयती खाते की आवासीय जमीन से 133 केवी हाई वोल्टेज का बिजली तार जबरन प्रवाहित की जा रही है जिसका विरोध उन्होंने एक हफ्ते पूर्व भी किया था जिसमें सिविल एसडीओ अमित अनुराग ने स्थल निरीक्षण के बाद वारिसलीगंज थाने में वार्ता कर कहा गया था कि बिजली परिचालन का रूट में फेर बदल किया जाएगा। परंतु अचानक बल प्रयोग कर यहां तक की महिलाओं की पिटाई कर जख्मी कर देना तानाशाही तंत्र जैसा कदम है। इस संबंध में सिविल एसडीओ की प्रतिक्रिया मोबाइल नहीं उठाने के कारण नहीं मिल सकी है। चैनपुरा गांव में पुलिसिया नाकेबंदी और बर्बरता पूर्ण कार्रवाई से तनाव की स्थिति बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



