चांचल अस्पताल में महिला की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने छह लोगों को पकड़ा
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मालदा, 13 जनवरी (हि. स.)। मालदा जिला अंतर्गत चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार को प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत के बाद अस्पताल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। सोमवार शाम परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस के साथ भी परिजनों की धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने परिवार के छह सदस्यों को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांचल थाना क्षेत्र के खरबा ग्राम पंचायत के जसुवा इलाके की निवासी साहनाज खातून (27) को सोमवार सुबह करीब आठ बजे प्रसव पीड़ा के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि दोपहर एक बजे अचानक डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन (सीजर) की बात कही, लेकिन इसी बीच साहनाज की स्थिति बिगड़ गई और कुछ ही देर में मां व बच्चे दोनों की मौत हो गई।
मंगलवार को मृतक महिला के पति अशराफुल हक ने बताया, “सुबह कहा गया था कि नॉर्मल डिलीवरी होगी, फिर अचानक दोपहर में सीजर की बात कही गई। मेरे पहले दो बच्चों का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से ही हुआ था। यहां समय पर कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था, जिसकी वजह से मेरी पत्नी की जान गई।”
मृतका के भाई अब्बास अली का आरोप है कि लेबर रूम में एनेस्थेटिस्ट तो थे, लेकिन कोई मुख्य सर्जन या डॉक्टर मौजूद नहीं था।
वहीं, अस्पताल के सुपर शमीम अख्तर ने परिजनों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि रोगी की स्थिति पहले से ही गंभीर थी। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार वालों ने प्रसव पीड़ा शुरू होने के काफी देर बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे जटिलताएं बढ़ गईं। लेबर रूम में सिजेरियन की तैयारी के दौरान ही महिला को दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ा, जिससे उनकी और शिशु की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गुस्साई भीड़ ने अस्पताल के मुख्य गेट को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और कुर्सियां व मेजें फेंककर तोड़फोड़ की कोशिश की।
चांचल के एसडीपीओ सोमनाथ साहा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर, मृतका के परिवार ने स्वास्थ्य विभाग में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मंगलवार को इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रारंभिक जांच शुरू की गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचकर ड्यूटी रोस्टर, इलाज से जुड़े दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा कर रही है। वहीं, हिरासत में लिए गए छह लोगों को पूछताछ के बाद स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस के अनुसार, स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और अस्पताल में सेवाएं सामान्य रूप से बहाल कर दी गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



