छपरा में अंगीठी के धुएं ने ली एक ही परिवार के 4 लोगों की जान, तीन अन्य गंभीर
- Admin Admin
- Dec 27, 2025


सारण, 27 दिसंबर (हि.स.)। छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिका कॉलोनी में शुक्रवार रात अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में तीन मासूम बच्चे और उनकी दादी शामिल हैं। इस घटना में परिवार के दो अन्य सदस्यों की हालत नाजुक है, जिनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।
परिजन से मिली जानकारी के अनुसार, कड़ाके की ठंड के कारण परिवार के सभी सदस्य एक ही कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे। कमरा पूरी तरह बंद होने के कारण वहां ऑक्सीजन कम हो गई और जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर गई। सुबह जब एक सदस्य की आंख खुली और उसने शोर मचाया, तब तक चार लोगों की सांसें थम चुकी थीं। आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों मे तेजाश (तीन), अध्याय (चार), गुड़िया (सात माह) और कमलावती देवी (सत्तर) शामिल है,जबकि गंभीर हालत में अमित कुमार, अमीषा और एक अन्य जिनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ कुमार आशीष, एएसपी राम पुकार सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष और टाउन थानाध्यक्ष दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ठंड में बंद कमरों के भीतर अंगीठी या कोयले का इस्तेमाल न करें। यदि अंगीठी जलानी भी हो, तो खिड़की या वेंटिलेशन खुला रखें ताकि गैस बाहर निकल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



