कृषक सेवा केंद्र पर यूरिया वितरण में अव्यवस्था, किसानों की उमड़ी भारी भीड़
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
जौनपुर ,26 दिसम्बर (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अक्खनसराय इमरानगंज स्थित कृषक सेवा केंद्र पर यूरिया खाद के वितरण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। शुक्रवार को यूरिया मिलने की सूचना पर सुबह से ही केंद्र पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं और बुजुर्ग किसानों को भी अपने-अपने आधार कार्ड लेकर घंटों लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ा।
किसानों का आरोप है कि केंद्र पर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया खाद बेचा गया। केंद्र पर प्रदर्शित दर सूची के अनुसार यूरिया खाद का मूल्य 266 रुपये प्रति बोरी अंकित था, लेकिन इसके बावजूद किसानों से 275 रुपये प्रति बोरी वसूला गया। इसको लेकर किसानों में नाराजगी देखी गई।भीड़ अधिक होने के कारण केंद्र पर व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। किसानों ने बताया कि वितरण प्रक्रिया धीमी होने के चलते उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। वहीं महिलाओं और बुजुर्ग किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।किसानों का कहना है कि रबी फसल की बुवाई और सिंचाई के बाद इस समय यूरिया की अत्यधिक आवश्यकता है, ऐसे में खाद की कमी और अधिक मूल्य वसूली किसानों की समस्याओं को और बढ़ा रही है।वहीं इस मामले में कृषक सेवा केंद्र के प्रभारी अवधेश मिश्रा ने कहा की सर्वर रह-रह कर डाउन हो जा रहा था।जिसके कारण वितरण में थोड़ा परेशानी हुई मगर जितने भी किसान आये थे सबको यूरिया मिला है।अधिक मूल्य के सवाल पर उन्होंने कोई सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



