जींद, 13 दिसंबर (हि.स.)। ऑपरेशन हॉटस्पाॅट डोमिनेशन के तहत सीआईए स्टॉफ जींद ने एक किलोग्राम 165 ग्राम चरस सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। चरस को हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा था। पुलिस आरोपितों से नशा तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है।
शनिवार को जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ जींद के इचांर्ज पीएसआई मनीष कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम पीएसआई आनंद के नेतृत्व में सफीदों रोड बाईपास पुल के नीचे गश्त कर रही थी। सूचना मिली कि हिसार निवासी अमृत अपने एक साथी के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर वरना कार में जींद की ओर आ रहा है।
सुचना के आधार पर टीम ने गोहाना-जींद नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की गई। कुछ समय बाद गोहाना की तरफ से काले रंग की वरना कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को सुरक्षित तरीके से रोक कर चालक व सवार व्यक्ति से पूछताछ की तो वाहन चालक ने अपना नाम अमन वासी हैबतपुर (हिसार) तथा साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अमृत वासी राबड़ी खास (हिसार) बताया।
नियमानुसार तलाशी लेने पर आरोपित अमृत के पास से काले रंग की पॉलिथीन में एक किलो 165 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद नशीले पदार्थ को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा



