रोहतक: घर बैठे लाखों कमाने का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
रोहतक, 07 जनवरी (हि.स.)। घर बैठे रूपये कमाने का झांसा देकर एक युवक से लाखों रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साइबर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव हुमायुपुर निवासी राहुल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके टेलीग्राम आईडी पर एक मैसज आया। जिसमें राहुल को बताया कि वे शॉपवेयर कम्पनी से बात कर रहे है और उनकी कम्पनी अलग अलग कम्पनियों का प्रचार करने का काम करती है।
राहुल को उन्होंने घर बैठे रुपये कमाने को कहा, जिसके लिये राहुल को अलग-अलग प्रोडेक्ट के लिये प्लेटफॉर्म पर फीडबैक देकर स्क्रीनशॉट ग्रुप मे शेयर करने होंगे। जिसके लिये राहुल को 900 से 1500 रुपये मिलेंगे। राहुल ने उनकी बातों में आकर उनके द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक कर आईडी बना ली और अलग-अलग टास्क के नाम पर उनके पास कुल आठ लाख 54 हजार 625 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। बाद में राहुल को अपने साथ धोखाधडी का पता चला। पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए सुरज निवासी उतराखंड हाल सेक्टर-17 गुरुग्राम को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल



