गड़खा के हसनपुरा में बनेगा छपरा का नया मंडल कारा

निरीक्षणनिरीक्षण

सारण, 10 जनवरी (हि.स.)। जिलावासियों को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस नया मंडल कारा मिलने वाला है। शनिवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने गड़खा अंचल अंतर्गत हसनपुरा पंचायत में नए छपरा मंडल कारा भवन निर्माण हेतु चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।

लगभग 22 एकड़ में फैले इस प्रस्तावित स्थल पर जेल निर्माण की संभावनाओं और तकनीकी पहलुओं को बारीकी से देखा गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर समाहर्त्ता राजस्व, अधीक्षक मंडल कारा, अंचलाधिकारी गड़खा और अन्य प्रशासनिक और पुलिस महकमे के अधिकारी भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि हस्तांतरण और निर्माण से जुड़ी तमाम अग्रेत्तर कार्रवाई अविलंब पूरी की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता इस परियोजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की है ताकि नए कारा भवन का निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के समय सीमा के भीतर प्रारंभ हो सके। गड़खा के हसनपुरा में 22 एकड़ की विशाल भूमि पर प्रस्तावित नई जेल बनने से न केवल कैदियों के आवासन में सुधार होगा बल्कि जेल प्रशासन को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों और बेहतर प्रबंधन के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार