छुटकू हत्याकांड का हत्यारोपित गिरफ्तार, मफलर से गला कसकर की थी हत्या

फिरोजाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। थाना एका पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को छुटकू की हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस इस मामले में पूर्व में एक हत्यारोपित को जेल भेज चुकी है।

थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत 08 दिसम्बर 2025 को प्रेमशंकर उर्फ छुटकू की मफलर से गला कसकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित उसका शव गांव के पास खेतों में बने मन्दिर की कोठरी में डाल गए थे। मृतक के पिता ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना एका पुलिस टीम ने इस मामले की जांच के बाद हत्यारोपित क्षेत्रपाल पुत्र नन्नू सिंह निवासी सुजायतपुर थाना एका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे।

थाना प्रभारी एका संजुल कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी कैमरे व त्रिनेत्र एप्प व आपरेशन पहचान एप्प की मदद से घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त बिजेन्द्र पुत्र माधौं सिंह निवासी सुजायतपुर थाना एका को फरीदा मोड़ से गिरफ्तार किया है। कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़