मुख्यमंत्री महिला रोजगार : कटिहार की 61,250 महिलाओं के खाते में पहुंचे 10-10 हजार रुपये
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
कटिहार, 28 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को कटिहार जिले की 61,250 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी गई। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रथम क़िस्त के तहत 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शुरू की गई है।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रबंधक डीआरसीसी एवं जिला स्तरीय सभी प्रबंधक शामिल हुए। इस अवसर पर 150 से अधिक जीविका दीदियों उपस्थित हुई।
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार से एक महिला को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए प्रथम क़िस्त के तहत 10000 रुपए आर्थिक सहायता दी जा रही है। तत्पश्चात 6 महीने के बाद उनकी रोजगार की स्थिति को देखते हुए 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है।
इस योजना के तहत अब तक कटिहार जिले के 5 लाख से अधिक महिलाओं के आधार से लिंक खाते में 10000-10000 रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजा जा चुका है। शुक्रवार 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा 10 लाख महिलाओं के आधार से लिंक खाते में 10000-10000 रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजा गया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



