मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को वाराणसी आएंगे, एसआईआर अभियान की प्रगति जानेंगे

—देर शाम पुलिस ​कमिश्नर ने बैठक कर पुलिस अफसरों और जवानों को किया ब्रीफ

—संवेदनशील प्वाइंट्स पर सतर्क रहने के निर्देश

वाराणसी,10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसम्बर गुरूवार को वाराणसी आएंगे। शहर में आने के बाद वे सर्किट हाउस सभागार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की मंडलस्तर पर समीक्षा करेंगे। इस बैठक में वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के भाजपा सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के साथ ही महानगर और काशी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी भी भाग लेंगे।

उधर, मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने बुधवार देर शाम अपने कैंप कार्यालय में बैठक की। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अफसरों और पुलिस के जवानों को ब्रीफ किया। मुख्यमंत्री के शहर आगमन, भ्रमण एवं कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के लिए दिशा—निर्देश दिया। उन्होंने सर्वेक्षण के आधार पर महत्वपूर्ण मार्गों, चौक-चौराहों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व संवेदनशील प्वाइंट्स पर पुलिस बल की आवश्यकतानुसार पर्याप्त तैनाती करने को कहा । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल, वीआईपी मार्ग एवं आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर पर बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद लेने का निर्देश दिया। इससे सतत एयरियल मॉनिटरिंग की जाएगी तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि के पाए जाने पर तुरंत प्रभावी एवं कठोर पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से कहा कि अपने-अपने दायित्वों के लिए मानसिक रूप से पूर्णतः तैयार रहे। असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रिय निगरानी करें। अफवाहों, भ्रामक पोस्ट या संदिग्ध डिजिटल गतिविधियों पर तत्परता से आवश्यक पुलिस कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। वीआईपी मूवमेंट के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था निर्बाध बनी रहे इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रभावी उपयोग, ट्रैफिक डायवर्जन, उचित साइनज तथा प्वाइंटवार तैनाती करने को कहा गया। वीआईपी मार्ग से जुड़ी गलियों, कट्स तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों का उपयोग कर बैरिकेडिंग जैसी व्यवस्था मजबूत बनाने को कहा गया। ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी