16 जनवरी को उत्तर बंगाल दौरे पर आ रही मुख्यमंत्री, माटीगाड़ा में महाकाल मंदिर का रखेंगी नींव
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
सिलीगुड़ी, 14 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर उत्तर बंगाल दौरे पर आने वाली हैं। आगामी 16 जनवरी को सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा में प्रस्तावित महाकाल मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगी। उत्तर बंगाल की धार्मिक परंपरा और पर्यटन मानचित्र को और अधिक समृद्ध बनाने के उद्देश्य से इस मंदिर निर्माण की पहल की गई है।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर माटीगाड़ा और आसपास के इलाकों में पहले से तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। माटीगाड़ा में प्रस्तावित महाकाल मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि शिलान्यास कार्यक्रम को पूरे सम्मान और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए माटीगाड़ा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। उत्तर बंगाल विकास परिषद और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल में धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने की दिशा में महाकाल मंदिर का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 16 जनवरी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य सरकार के कई मंत्री और विशिष्ट अतिथियों के भी मौजूद रहने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



