मुख्यमंत्री ने रेलवे ओवरब्रिज और सिपारा-मीठापुर एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
पटना, 27 नवंबर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मीठापुर–महुली–पुनपुन पथ (फेज-2) के अंतर्गत सिपारा गुमटी पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज एवं सिपारा–मीठापुर एलिवेटेड पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से पटना शहर में यातायात व्यवस्था और बेहतर एवं सुगम होगी, साथ ही जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी। इन मार्गों के चालू होने से पटना से गया मार्ग पर आवागमन भी आसान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इसके बाद मीठापुर फ्लाईओवर को चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन पहुंच पथ एवं सर्विस रोड का भी निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने इस मौके पर बताया कि यह फ्लाईओवर तैयार होने पर करबिगहिया क्षेत्र में लंबे समय से बनी ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी तथा वहां से गुजरने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



