ठाणे में मुख्य चुनाव निरीक्षक के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी बेलुरसु पहुंचे
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
मुंबई ,31 दिसंबर (हि. स.) । राज्य चुनाव आयोग ने पी. वेलरासु (बी.आई.एस.), मुख्य कार्यकारी अधिकारी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम, मुंबई को ठाणे महानगरपालिका आम चुनाव 2025-26 के लिए मुख्य चुनाव निरीक्षक नियुक्त किया है। जबकि श्रीमती समीक्षा चंद्राकर, अध्यक्ष, जाति सत्यापन, जिला सिंधुदुर्ग को ‘चुनाव निरीक्षक’ नियुक्त किया गया है। ये दोनों निरीक्षक 30 दिसंबर 2025 को ठाणे शहर में पहुंचे हैं।
ठाणे मनपा के जनसंपर्क विभाग के आज बताया है कि. पी. वेलरासु का मोबाइल नंबर 9137449771 है और ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिप्टी इंजीनियर सुधीर गायकवाड़ को उनका कोऑर्डिनेटर बनाया गया है और उनका मोबाइल नंबर 7039197131 है।
श्रीमती समीक्षा चंद्राकर का मोबाइल नंबर 8976312118 है और ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के डिप्टी इंजीनियर प्रतीक पाटिल को उनका कोऑर्डिनेटर (मोबाइल नंबर 9892845821) बनाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



