बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर कैडिल मार्च

कटिहार, 27 नवंबर (हि.स.)। बाल विवाह उन्मूलन की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को मजबूती देते हुए गुरुवार को कटिहार में 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान' के अंतर्गत एक सशक्त कैंडल मार्च एवं सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास निगम, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन, राहत संस्था, 'जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन' तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जीविका दीदियों एवं स्थानीय नागरिकों ने एकजुट होकर 2030 तक भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने की संकल्पपूर्ण शपथ ली। शपथ ग्रहण के उपरांत, प्रतिभागियों ने एक जन-जागरूकता कैंडल मार्च निकाला, जिसके माध्यम से बाल विवाह के कुप्रभावों, बच्चों के अधिकारों तथा शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बाल संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण आपातकालीन सेवाओं के बारे में व्यापक जानकारी साझा की गई। लोगों को 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) और 112 (पुलिस आपात सहायता) जैसी हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया, ताकि कोई भी व्यक्ति बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सके।

इस अभियान को जमीनी स्तर पर पहुंचाने में जिले के सभी विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा जीविका दीदियों की सहभागिता महत्वपूर्ण रही। इनके माध्यम से बाल विवाह रोकथाम का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का एक व्यापक प्रयास किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह