शोपियां में तालाब में गिरने से बच्चे की मौत
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
शोपियां, 12 दिसंबर हि.स.। शुक्रवार को चोटीपोरा इलाके से एक दुखद घटना की खबर आई जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जब वह गलती से अपने घर के पास एक तालाब में गिर गया।
अधिकारियों ने बताया कि चेक चोटीपोरा शोपियां के रहने वाले ज़ाकिर अहमद कोहली के बेटे मेहरान ज़ाकिर के तौर पर पहचाने गए बच्चे की पास के तालाब में फिसलकर मौत हो गई।
उन्हें तुरंत शोपियां के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस घटना से पूरा इलाका सदमे और दुख में है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



