नवादा, 29 नवंबर (हि.स.) राज्य परियोजना निदेशक शाहिला के निर्देश पर शनिवार को नवसृजित उर्दू प्राथमिक विद्यालय कमालपुर नवादा में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रधान शिक्षक जतिन कुमार ने मौके पर कहा कि शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का थीम अब हर बच्चा होगा विद्यालय का हिस्सा एवं निपुण बनेगा बिहार हमारा था, जिसके अलोक में पीटीएम हुआ। साथ ही बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की महत्ता, बच्चों को हर दिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना, बच्चों का स्वास्थ्य और पोषण का ध्यान रखना, किसी बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे से न करना आदि पर जोर रहा। इसके अलावा समावेशी शिक्षा से ही बच्चे आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी समाज का निर्माण कर सकते हैं तथा बच्चों को मोबाइल और टीवी का उपयोग सीमित कर किताब पत्र पत्रिका आदि से जोड़ कर उनमें आमूलचूल परिवर्जन ला सकते हैं, जैसे विषयों पर प्रेरित किया गया l
जतिन कुमार ने अभिभावकों को कहा कि बच्चों को भोजन करा कर ही स्कूल भेजें, यह उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए सही कदम है। इस संगोष्ठी में शिक्षक कमर इमाम, शबा आजमी, पूजा कुमारी, सोगरा बानो, समीना परवीन समेत दर्जनों अभिभावक शामिल हुए l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



