श्री कृष्ण विद्या मंदिर में फन एंड फूड कार्निवल में बच्चों ने उठाया आनंद

रामगढ़, 27 दिसंबर (हि.स.)। श्री कृष्ण विद्या मंदिर स्कूल का परिसर शनिवार को एक जीवंत उत्सव का साक्षी बना। फन एंड फूड कार्निवाल का बच्चों ने खूब आनंद उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) उपस्थित थे।

वहीं अन्य अतिथियों में विद्यालय सचिव विमल किशोर जाजू, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, श्री कृष्ण विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सदस्य शिवकुमार अग्रवाल और महावीर अग्रवाल उपस्थित थे।

कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए फैंसी शो, सोलो औरा ग्रुप डांस के जज के रूप में नेहा अग्रवाल और रश्मि पोद्दार ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की प्रथम महिला पिंकी अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल और पिंकी बंसल ने खानपान स्टॉल का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में क्रेजी डांस एकेडमी के बच्चों ने अपने डांस से लोगों का मन मोह लिया। सर्वाधिक पसंदीदा अघोरी डांस ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी, फैशन शो और नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन केवल एक मेला नहीं बल्कि छात्रों की रचनात्मक और हमारे शिक्षकों के समर्पण का प्रतिबिंब है।

वहीं रात्रि में रामगढ़ शहर के लोगों के साथ नव वर्ष के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से आयोजित लिट्टी चोखा एवं चाट तथा मिष्ठान का आनंद उठाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश