चिल्ड्रन फेस्टिवल आजू गूजा में 80 से ज़्यादा गतिविधियां होंगी आयोजित
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
बीकानेर, 15 जनवरी (हि.स.)। राजकीय डॉ करणी सिंह स्टेडियम में तीन दिवसीय बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल-आजू गूजा'' का उद्घाटन शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे किया जाएगा।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि जिले में दूसरी बार आयोजित हो रहे बीकानेर चिल़्ड्रन फेस्टिवल- आजू गूजा का आयोजन डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक किया जाएगा। फेस्टिवल का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रखा गया है। फेस्टिवल में 3 से 14 साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। 80 से ज़्यादा गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों के परिजन बच्चों के साथ आ सकेंगे। केवल परिजनों का मेले में प्रवेश वर्जित रहेगा।
नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने बताया कि फेस्टिवल में टिडली पिडली मंच और कॉन्शियस कॉर्नर दो स्थान बनाए गए हैं जहां तीनों दिन सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। टिडली पिडली मंच पर सुबह 10.30 से 11.30 बजे गेम्स, 12 से दोपहर 1 बजे तक ड्रम सर्किल, 1 से 2 बजे तक पपेट शॉ, 2-3 बजे म्यूजिकल परफॉर्मेंस, 3 से 4 बजे स्टोरी टैलिंग और शाम 4-5 मैजिक शॉ का आयोजन किया जाएगा।
निगम कमिश्नर ने बताया कि कॉन्शियस कॉर्नर में सुबह 11 से 12 बजे तक नु्क्कड़ नाटक का आयोजन, दोपहर 1 से 2 बजे तक ऑथर इंटरेक्शन,2 से 3 बजे तक चेंजमेकर्स लेब और 3 बजे से 4 बजे तक एक्सप्रेशन बॉय आर्ट का आयोजन किया जाएगा।
बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता ने बताया कि शनिवार को टिडली पिडली मंच पर सुबह 11 से 12 बजे चैक इन रखा गया है। दोपहर 12 से 1 बजे तक थियेटर वर्कशॉप, 1 से 2 बजे तक ड्रम डीजे, 2 से 3 बजे तक थियेटरीकल परफोर्मेंस, 3 से शाम 4 बजे तक माइम- माइम, शाम 4 से 5 बजे तक म्यूजिक परफोर्मेंस होंगी।
बीडीए कमिश्नर ने बताया कि शनिवार को कॉन्शियस कॉर्नर में सुबह 11 से 12 बजे तक टॉक एंड इंटरक्शन सेशन,दोपहर 12 से 1 बजे तक प्लानेट प्रोटेक्टर्स, 1 से 2 रस्पोंसिबल एंड कॉन्शियस ट्रेवल सेशन, 3-4 गेम-ए-थॉन , 3-4 बीट बॉक्सिंग का आयोजन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



