चाइनीज मांझा बना जानलेवा, खड़गपुर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

खड़गपुर, 26 दिसम्बर (हि. स.)। खड़गपुर आईआईटी ब्रिज के समीप शुक्रवार दोपहर चाइना निर्मित नायलॉन धागे (चाइनीज मांझा) के कारण एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। अपने घर की ओर जा रहे एक बाइक सवार अचानक उड़ती हुई पतंग के मांझे की चपेट में आ गए। मांझा बेहद पतला होने के कारण दिखाई नहीं दिया, जिससे बाइक सवार संतुलन खो बैठे और दुर्घटना हो गई।

हादसे में चाइनीज मांझे से व्यक्ति के नाक में काफी गहराई तक कट लग गया, जिससे खून बहने लगा। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए घायल व्यक्ति को तुरंत खड़गपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर इलाज मिलने से बड़ा खतरा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क के ऊपर फैला नायलॉन मांझा राहगीरों और वाहन चालकों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चाइनीज मांझे को बेहद खतरनाक बताते हुए इसके उपयोग पर सख्त रोक लगाने की मांग की है। साथ ही प्रशासन और समाज के लोगों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए चीन निर्मित नायलॉन धागे (चाइनीज मांझा) का इस्तेमाल न करने के लिए समझाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता