चिराग पासवान ने ग्रेटर नोएडा में इंडसफूड प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

इंडसफूड 2026 के 9वें संस्करण का उद्घाटन करते चिराग पासवान

नई दिल्‍ली, 08 जनवरी (हि.स)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक खाद्य एवं पेय पदार्थ (एफएंडबी) सोर्सिंग प्रदर्शनी इंडसफूड 2026 कार्यक्रम भारत की खाद्य प्रसंस्करण क्षमता को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से जोड़ने का एक सशक्त मंच है।

पासवान ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड में एशिया के प्रमुख खाद्य और पेय व्यापार शो- इंडसफूड 2026 के 9वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में यह बात कही। इससे पहले उन्‍होंने दीप प्रज्ज्‍वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

इंडसफूड का 9वां संस्करण 8-10 जनवरी 2026 तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया गया है। प्रदर्शनी में 120 से अधिक देशों के प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें हजारों सत्यापित वैश्विक खरीदार और कई उच्चस्तरीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल शामिल हैं। इंडसफूड 2026 में वैश्विक व्यापार और लॉजिस्टिक्स के लिए समर्पित मंच भी होंगे, जिनमें डीपी वर्ल्ड द्वारा आयोजित एक विशेष 'भारत मार्ट' सत्र शामिल है।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर