जीएमसी जम्मू में चोपड़ा नर्सिंग होम गेट और रिंग रोड का उद्घाटन, आपातकालीन पहुंच में सुधार

जीएमसी जम्मू में चोपड़ा नर्सिंग होम गेट और रिंग रोड का उद्घाटन, आपातकालीन पहुंच में सुधार


जम्मू, 29 नवंबर । गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू में चोपड़ा नर्सिंग होम गेट और रिंग रोड का नया निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को इसे औपचारिक रूप से उपयोग के लिए खोल दिया गया। लगभग 2.43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह बुनियादी ढांचा परियोजना अब एंबुलेंसों के लिए समर्पित मार्ग उपलब्ध कराती है, जिससे आपातकालीन स्थितियों में अस्पताल तक पहुंच का समय कम होने की उम्मीद है। घनी आबादी वाले बख्शी नगर क्षेत्र में अक्सर लगने वाले जाम को देखते हुए इस नए रास्ते से गंभीर मरीजों को जीएमसी की आपात सेवाओं तक जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही अस्पताल परिसर के आसपास यातायात दबाव में भी कमी आने की संभावना जताई जा रही है।

उद्घाटन अवसर पर मौजूद विधायक जम्मू वेस्ट अरविंद गुप्ता ने कहा कि बेहतर सड़क संपर्क से आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में तेजी आएगी और अस्पताल प्रशासन व आम लोगों दोनों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के विकास कार्य जरूरत के आधार पर आगे भी जारी रहेंगे। परियोजना के उद्घाटन के दौरान जीएमसी जम्मू के प्रिंसिपल एवं डीन डॉ. अशुतोष गुप्ता, विभिन्न अस्पतालों के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, विभागाध्यक्ष और फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति ने इस परियोजना के संस्थागत महत्व को रेखांकित किया।

निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा पूरा किया गया। विभाग के एक्सईएन संदीप महाजन और उनकी टीम ने समयबद्ध और गुणवत्ता के अनुरूप कार्य निष्पादन के लिए सराहना प्राप्त की। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधि और स्थानीय संगठन पदाधिकारी भी शामिल हुए। नए मार्ग के शुरू होने के साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि क्षेत्र में आपातकालीन पहुंच और यातायात प्रबंधन दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।