बारामूला में क्रिसमस की धूम चारों तरफ गूंजी अमन चैन की दुआएं
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
बारामुला, 25 दिसंबर (हि.स.)।
आज जिला बारामूला में भी क्रिसमस-डे धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों से आए ईसाई समुदाय के लोगों ने प्राचीन सेंट जोसेफ कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया।
प्रार्थनाओं के दौरान विश्व और देश भारत में शांति भाईचारे और समृद्धि के लिए विशेष दुआएं की गईं। क्रिसमस के मौके पर विभिन्न धर्मों से जुड़े लोगों ने भी ईसाई समुदाय को दिल से शुभकामनाएं दीं जो आपसी सौहार्द और भाईचारे की एक सुंदर मिसाल है।
इस अवसर पर चर्च के फादर ब्रिट्टो ने मीडिया से बात करते हुए क्रिसमस के महत्व और प्रेम शांति तथा मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि क्रिसमस हमें एक-दूसरे से प्रेम करने सेवा भाव अपनाने और भाईचारे को मजबूत करने की प्रेरणा देता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



