सहगल सिटी मोंटेसरी में सजा क्रिसमस कार्निवल, बच्चों की रचनात्मकता ने जीता दिल
- Admin Admin
- Dec 26, 2025


सीतापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। शुक्रवार को सहगल सिटी मोंटेसरी जूनियर हाई स्कूल, सीतापुर में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। पूरा कार्निवल प्रभु यीशु मसीह के जन्म की थीम पर सजाया गया था, जिससे स्कूल परिसर में आध्यात्मिकता और उत्सव का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हॉन्टेड हाउस, स्नोमैन थीम पर बना भव्य एंट्रेंस गेट, 360 डिग्री कैमरा सेटअप और आकर्षक सेल्फी पॉइंट रहा, जहां बच्चों और अभिभावकों की भारी भीड़ नजर आई। स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं ने विभिन्न फूड स्टॉल व गेम स्टॉल लगाकर कार्निवल में सक्रिय भागीदारी निभाई। इससे बच्चों की रचनात्मकता, टीमवर्क और उद्यमशीलता की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
कार्निवल को पेरेंट्स और स्टूडेंट्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। सभी ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा की भी खुले दिल से सराहना की।
इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर कुश नारायण सहगल और डायरेक्टर कुशाग्र नारायण सहगल ने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। प्रिंसिपल श्वेता शर्मा और कहकशां काज़मी ने भी पूरे स्टाफ और विद्यार्थियों को इस यादगार आयोजन के लिए बधाई दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



