क्रिसमस पर कोलकाता के दर्शनीय स्थलों में उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़

कोलकाता, 25 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गुरुवार को क्रिसमस के अवसर पर उत्सव का माहौल देखने को मिला। छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में सैलानी शहर के विभिन्न दर्शनीय स्थलों की ओर उमड़ पड़े। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, महिलाएं और युवा, हर आयु वर्ग के लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए घरों से निकले।

महानगर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही भीड़ नजर आई। जादूघर, चिड़ियाघर, बिरला तारामंडल, इको पार्क और अन्य प्रसिद्ध स्थानों के आसपास लोगों की लंबी कतारें दिखीं। क्रिसमस की छुट्टी होने के कारण स्थानीय के साथ-साथ आसपास के जिलों से आए पर्यटकों की संख्या भी काफी अधिक रही।

खासतौर पर भीड़ पार्क स्ट्रीट में देखने को मिली जो क्रिसमस उत्सव के लिए एक सप्ताह पहले से ही सज धज कर तैयार है। यहां सांता क्लाॅज, ईसा मसीह और ईसाई समुदाय से जुड़ी प्रतिकों की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं सजाई गई हैं और शानदार लाइटिंग हुई हैं। कोलकाता के बऊ बाजार के बो बैरक में भी इसी तरह से क्रिसमस उत्सव के लिए सज्जा हुई है और भारी भीड़ है।

पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे। 1500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों के साथ आए परिवारों में खास उत्साह देखा गया, वहीं युवा समूह और दोस्त भी शहर की रौनक का आनंद लेते नजर आए।

क्रिसमस के मौके पर कोलकाता की सड़कों और पार्कों में चहल-पहल बनी रही। त्योहार के इस दिन शहर पूरी तरह उत्सव के रंग में रंगा नजर आया, जिससे पर्यटन और स्थानीय कारोबार को भी खासा बढ़ावा मिला।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर