नए साल में चुचुड़ा शहरवासियों को बड़ी राहत, नगर पालिका ने की फ्री पार्किंग की घोषणा
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
हुगली, 01 जनवरी (हि. स.)। चुचुड़ा नगर पालिका में चेयरमैन परिवर्तन को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद बुधवार को नव नियुक्त चेयरमैन सौमित्र घोष की अध्यक्षता में पहली बोर्ड बैठक आयोजित की गई। इसी बैठक में पूर्व चेयरमैन अमित राय के कार्यकाल में लिए गए कुछ अहम फैसलों में बदलाव करते हुए नगर पालिका ने शहरवासियों के हित में कई नए निर्णय लिए। इनमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला चुचुड़ा शहर को “फ्री पार्किंग सिटी” घोषित करना है। गुरुवार से यह नियम लागू हुई।
नगर पालिका के इस फैसले के तहत नववर्ष से शहर में वाहन पार्क करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह निर्णय बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। चेयरमैन सौमित्र घोष ने कहा कि इस फैसले से आम नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें अनावश्यक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका ने अपनी वित्तीय स्थिति सुधारने और शहर में बढ़ती यातायात जाम की समस्या पर काबू पाने के उद्देश्य से पहले पार्किंग व्यवस्था शुरू की थी। चुचुड़ा एक प्राचीन शहर है, जहां सड़कें अपेक्षाकृत संकरी हैं और वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। इसी कारण शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी। पार्किंग शुल्क लागू कर जहां एक ओर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने की कोशिश की गई थी, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका को आर्थिक लाभ भी हो रहा था।
हालांकि, नए चेयरमैन ने आरोप लगाया कि जिन एजेंसियों को टेंडर के जरिए पार्किंग की जिम्मेदारी दी गई थी, उनका काम संतोषजनक नहीं था और उल्टे आम लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया।
नगरपालिका के इस फैसले से नववर्ष के पहले दिन शहरवासियों में खुशी दिखी। लोगों ने नगरपालिका के इस फैसले का स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



