उदय की मौत पर खड़गपुर में आक्रोश, शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

मृतक उदय के लिए उमड़ी भीड़मृतक उदय के लिए उमड़ी भीड़मृतक उदय के घर उमड़ी भीड़

खड़गपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)।

रविवार सुबह खड़गपुर में उस समय अचानक हलचल मच गई, जब सोशल मीडिया पर “जस्टिस फॉर उदय” की मांग तेजी से वायरल होने लगी। देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर की ओर जुटने लगे। बाद में स्पष्ट हुआ कि तुलसी राव उर्फ उदय नामक युवक की मौत को लेकर शहर में आक्रोश फैल रहा है। राजनीतिक हस्तियों के पहुंचने के साथ ही भीड़ लगातार बढ़ती गई, जिससे खड़गपुर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं।

मृतक उदय (32) पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की खुफिया शाखा (आईबी) में सिविक वॉलंटियर के रूप में कार्यरत थे। बताया गया कि 15 दिसंबर की देर रात वह अपने दो दोस्तों देवेंद्र और प्रकाश के साथ खड़गपुर रेलवे स्टेशन के समीप रात करीब एक बजे चाय पी रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा धक्का दिए जाने से विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया।

आरोप है कि विवाद बढ़ने पर बस स्टैंड के पास करीब 15 युवकों ने मिलकर उदय कुमार को अलग ले जाकर हमला किया। हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया और भारी पत्थर (बोल्डर) सिर पर भी वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हीं आरोपितों में से कुछ लोग घायल अवस्था में उदय को खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां उनके सिर में 20 से अधिक टांके लगाए गए। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए कटक (ओडिशा) रेफर कर दिया।

करीब 12 दिनों तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद शनिवार दोपहर कटक के एक अस्पताल में उदय कुमार ने दम तोड़ दिया। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक उदय नीमपुरा इलाके में अपनी मां के साथ रहते थे, जबकि उनकी बड़ी बहन की शादी पहले ही हो चुकी है।

मौत की खबर मिलते ही खड़गपुर में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों और उदय के दोस्तों का दावा है कि हमला टारगेट कर किया गया है और वे चाहते हैं दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । हालांकि, इस संबंध में पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इस बीच भाजपा के जिलाध्यक्ष शमित मंडल के साथ 13 नंबर वार्ड के पार्षद टी. नागेश्वर राव एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शव यात्रा में उपस्थित रहे। शमित मंडल ने सवाल उठाया कि जब सिविक वॉलंटियर ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि दोषियों को कड़ी कार्रवाई की जाए।

वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्षद प्रदीप सरकार और देवाशीष चौधरी भी शव यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान प्रदीप सरकार ने कहा कि “उदय बहुत ही अच्छा लड़का था और एक अच्छा क्रिकेटर भी था। उसकी मौत की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ।”

उदय कुमार की मौत के बाद उनके घर पर हजारों की संख्या में लोग जुटे। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी के बीच पूरे खड़गपुर में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल देखा गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में संदिग्ध आरोपित शेख शरीफुद्दीन समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता