सिलीगुड़ी में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
सिलीगुड़ी, 18 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के माटीगाड़ा थाना अंतर्गत तुलसी नगर इलाके में रविवार को धार्मिक मुद्दे को लेकर दो गुटों के बीच भारी तनाव फैल गया। आरोप है कि देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर और ईंटें बरसाईं। इस हिंसक झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें इलाज के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही हालात पर काबू पाने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और रैफ को तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया और इलाके में शांति बहाल हुई। एहतियातन तुलसी नगर में पुलिस पिकेटिंग भी मजबूत कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, तुलसी नगर इलाके में एक मंदिर से जुड़े मुद्दे को लेकर दो गुटों के बीच पहले बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे उग्र हो गई। हालात इतने बेकाबू हो गए कि दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस घटना के बाद तुलसी नगर और खोलाईबख्त्री इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि शुरुआती विवाद के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पर्याप्त बल तैनात नहीं किया गया। पुलिस के लौटने के बाद ही दोनों गुटों में हिंसा भड़क उठी। बाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय निवासियों ने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में कड़ी निगरानी रखने की अपील की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



