उन्नाव पीड़िता और सेंगर के समर्थकों के बीच झड़प

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के जंतर-मंतर पर उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के समर्थकों और कुलदीप सिंह सेंगर का समर्थन करने वाले 'पुरुष आयोग' के सदस्यों के बीच झड़प हो गई।

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता का समर्थन करने वाले लोग दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ जंतर-मंतर के बाहर आज विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा निलंबित कर दी गई थी। इस बीच सेंगर का समर्थन करने वाले 'पुरुष आयोग' के सदस्यों के बीच झड़प हो गयी।

महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना ने पत्रकारों से कहा कि झड़प के बाद एक महिला सामने आई है। मुझे लगता है कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है। उसे दवा की जरूरत है। वह पहली और आखिरी महिला होगी जो सेंगर का समर्थन कर रही है। हम बिना सबूत के बात नहीं कर रहे हैं। वह एक दोषी है। उसे पहले ही सजा मिल चुकी है। हम उसे मिली जमानत का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दोषी के खिलाफ सजा की मांग कर रहे हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव