स्वच्छतंत्र 2.0 के तहत बिलावर में स्वच्छता एवं जागरूकता रैली का आयोजन
- Neha Gupta
- Jan 16, 2026

कठुआ/बिलावर 16 जनवरी । नगर पालिका समिति बिलावर द्वारा स्वच्छतंत्र 2.0 के तहत गणतंत्र दिवस से पूर्व आयोजित विशेष अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को स्वच्छता एवं जन-जागरूकता रैली निकाली गई। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और नशा मुक्त समाज के संकल्प को सशक्त करना रहा। रैली का आयोजन एडीसी बिलावर की अध्यक्षता में किया गया।
रैली की शुरुआत एडीसी कार्यालय बिलावर से हुई और इसका समापन तहसीलदार कार्यालय बिलावर में किया गया। समापन स्थल पर प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता, नागरिक दायित्व और नशा उन्मूलन के प्रति जन-जागरूकता फैलाई गई। रैली का नेतृत्व विनय खोसला अतिरिक्त उपायुक्त बिलावर ने किया।
इस अवसर पर सुरिंदर सिंह तहसीलदार बिलावर, वरिंदर पाल सिंह कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका समिति बिलावर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों की भागीदारी ने आपसी समन्वय और अभियान के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाया।
सभा को संबोधित करते हुए एडीसी बिलावर ने स्वच्छता, नशा मुक्त भारत अभियान और राष्ट्र निर्माण में जनभागीदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने जानकारी दी कि वंदे मातरम् का आयोजन 19 जनवरी से 26 जनवरी तक किया जाएगा जिसके तहत बिलावर उप-मंडल में देशभक्ति और जन-जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। एडीसी ने कहा कि स्वच्छता अभियान, नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम और देशभक्ति गतिविधियां मिलकर “विकसित भारत” मिशन के लक्ष्य को साकार करने में सहायक होंगी जिससे एक स्वस्थ, अनुशासित और सामाजिक रूप से जिम्मेदार समाज का निर्माण होगा। उन्होंने सभी विभागों को नशे की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता प्रयासों को तेज करने और नशा मुक्त भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी “स्वच्छतंत्र” की भावना पर प्रकाश डालते हुए गणतंत्र दिवस 2026 से पूर्व स्वच्छता अभियानों और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में निरंतर जनभागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।
---------------



