मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का किया निरीक्षण

पटना, 28 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पी॰एम॰सी॰एच॰) का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि पीएमसीएच का पुनर्विकास किया जा रहा है तथा इसे नए रूप में लोगों की सेवा के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां कई प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुनर्विकास कार्य पूर्ण हो जाने पर 5462 बेड और विभिन्न सुविधाओं के साथ पी॰एम॰सी॰एच॰ देश का सबसे बड़ा अस्पताल बन जाएगा तथा लोगों को और बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं मिल पाएंगी एवं उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त