कोयला लदी हाइवा ने कार को मारी टक्कर, चालक को खजूर के पेड़ में बांधा
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
दुमका, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के गोपीकांदर बजरंगबली मंदिर के समीप स्टेट हाइवे पर एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। दुर्घटना में आई 20 कार एक तरफ क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने हाइवा चालक को पकड़ लिया और खजूर के पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी। हालांकि सूचना मिलने के बाद गोपीकांदर पुलिस मौके पर पहुंच चालक को बंधक से मुक्त करा कर थाना ले आयी।
इसे लेकर करीब दो घंटे तक सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चली और स्टेट हाइवे जाम हो गया। थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने कार सवार को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम को हटवाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को थाना ले गई। दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार सवार राधे श्याम मंडल परिवार सहित पाकुड़ से दुमका के चूटोनाथ पूजा करने जा रहे थे। इसी बीच कोयला लेकर हाइवा दुमका रैक जा रहा था। कार में दो महिला, दो पुरुष और चार बच्चे शामिल थे। राधेश्याम ने बताया कि वे लोग गोपीकांदर के पहले बने ब्रेकर से पहले कोयला लदे हाइवा को साइड लेने के लिए हॉर्न दे रहे थे, लेकिन उसने साइड नहीं दिया। बाद में वे दूसरे साइड लेकर निकले लेकिन हाइवा फिर से आगकर कर दाहिने ले लिया। हॉर्न मारने के बाद भी चालक ने दाहिने मोड़ने नहीं छोड़ा। कार हाइवा के बीच वाले पहिया के चपेट में आ गया। गनीमत थी कि सड़क पर सामने कुछ लोग थे जो हाइवा के सामने आकर रुकने का इशारा किया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
हाइवा के पीछे का नंबर प्लेट पर जमा रहती है धूल
उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूपीडीसीएल का कोयला ढुलाई में लगे हाइवा वाहनों से आए दिन दुर्घटना होती रही है। इसे लेकर कई बार पुलिस पदाधिकारियों ने स्पीड ब्रेकर बनाए, निगरानी रखी और चालान भी काटा लेकिन हाइवा चालकों को इससे कान में जू तक नहीं रेंग रहा है। आए दिन हाइवा का तेज गति और ओवरटेक करने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। दर्जनों लोगों ने अब तक हाइवा दुर्घटना से जान गंवा चुके है। कोयला ढुलाई में लगे हाइवा का पीछे लगे नंबर या तो धूल से ढंकी रहती या फिर मिटा दिया जाता है। बताया जाता है इसे हाइवा को दुर्घटना के बाद भागने में आसानी होती है। कोयला ढुलाई में लगी हाइवा वाहनों में सिर्फ सामने सीसे में लगे नंबर ही स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार



