मण्डलायुक्त ने माघ मेला के दृष्टिगत तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
प्रयागराज, 01 जनवरी (हि.स.)। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मेलाधिकारी ऋषिराज एवं एसएसपी मेला नीरज पाण्डेय के साथ गुरूवार को माघ मेला के दृष्टिगत हो रही तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने सर्वप्रथम संगम नोज पर स्नानार्थिंयों के लिए बनाये जा रहे घाटों का निरीक्षण किया। संगम नोज पर प्रमुख स्नान पर्वों पर स्नानार्थिंयों के लिए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाये जाने के कार्य व स्नान हेतु घाटों के विस्तारीकरण एवं संगम नोज पर गंगा नदी के तेज प्रवाह के कारण संकरे हुए स्नानघाट की चौड़ाई किस प्रकार बढ़ायी जाये, जिससे ज्यादा से ज्यादा स्नानार्थिंयों को सुरक्षित एवं चौड़ा घाट उपलब्ध हो सके, के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों के साथ माघ मेला में सुगम स्नान हेतु संगम नोज से लेकर कालीमार्ग तक बनाये गये प्रत्येक घाट का निरीक्षण कर वहां आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटों के पास जमीन के समतलीकरण, साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने, चेंजिंग रूम, साइनेज तथा आने-जाने का मार्गों पर दिशा सूचक चिन्ह लगाने, विद्युत पोलों पर नम्बरिंग तथा स्नान घाटों पर पानी में जहां पर अभी बैरिकेटिंग नहीं बनायी गई है, वहां बैरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने संगम नोज सहित सभी स्नान घाटों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया।
मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लेटे हनुमान जी मंदिर में दर्शन पूजन किया तथा निर्माणाधीन कॉरिडोर के प्रगति के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने बाघम्बरी मठ के श्रीमहंत बलवीर गिरि महाराज से मुलाकात कर लेटे हनुमान जी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थिंयों के दर्शन पूजन की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र



