चुनाव के मद्देनजर टीएमसी ने मुख्यालय में शिकायत केंद्र सक्रिय
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
मुंबई ,30 दिसंबर (हि. स. ) । आगामी ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनावों को देखते हुए, चुनाव प्रक्रिया को प्रदर्शित, बिना भय और नियमित तरीके से करने के लिए ठाणे मनपा प्रशासन ने एक अलग शिकायत निवारण सेल सक्रिय किया है। यह सेल चुनावों के दौरान आने वाली अलग-अलग शिकायतों को तुरंत दूर करने के मकसद से शुरू किया गया है और लोगों से अपील की है कि वे टेलीफोन नंबर +91 91528 17252 पर कॉन्टैक्ट करें या tmcelectiongrievance@thanecity.gov.in पर ई-मेल करें। कमिश्नर और इलेक्शन ऑफिसर सौरभ राव ने यह अपील की है।
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, गैर-कानूनी प्रचार, दीवारों पर पोस्टर-बैनर लगाना, वोटरों पर दबाव बनाना, पैसे या सामान का गलत इस्तेमाल, गलत जानकारी फैलाना, वोटिंग प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ अधिकारियों और कर्मचारियों के बारे में शिकायतें लेकर नागरिक इस शिकायत निवारण सेल से संपर्क कर सकते हैं। मिली हर शिकायत को तुरंत रिकॉर्ड करके जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत निवारण सेल में ट्रेंड स्टाफ नियुक्त किया गया है और संबंधित विभागों, क्षेत्रीय अधिकारियों, पुलिस प्रशासन और चुनाव निर्णय अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर शिकायतों का समय पर समाधान किया जाएगा। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिकायत करने वाले नागरिकों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और नागरिक निडर होकर शिकायत दर्ज कराएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



