हिसार : एसडीएम छुट्टी पर तो पूरा काम ठप, एक्स पर सीएम से की शिकायत
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
एडवोकेट ने मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग कर की शिकायतहिसार, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले के बरवाला उपमंडल के एसडीएम वेदप्रकाश के छुट्टी पर होने के कारण उपमंडल का लगभग सारा काम ठप हो गया। इस बारे में हिसार के एडवोकेट नवीन राजली ने एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकयात की है।मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी शिकायत में एडवोकेट नवीन राजली ने कहा कि एसडीएम बरवाला के गुरुवार को छुट्टी पर जाने के कारण उनके कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन की आरसी आदि का कार्य नहीं हो रहा था और आम लोग कार्यालय में भटक रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में कार्यालय के कर्मचारियों से बात की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला और जवाब मिला कि एसडीएम साहब जब छुट्टी पर होते हैं तो यहां पर कोई काम नहीं होता। उन्होंने बताया कि इसके बाद बृहस्पतिवार को बरवाला में आयोजित समाधान शिविर में गए तो वहां पर नायब तहसीलदार के साथ एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक भी बैठे हुए मिले। उन्होंने भी कहा कि एसडीएम साहब जब छुट्टी पर होते हैं तो कार्यालय में कोई काम नहीं होता।मामले के बारे में एसडीएम वेदप्रकाश से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि उनके जाने छुट्टी पर जाने के बाद कार्यालय में कोई काम ही ना हो। उन्होंने कहा कि इस बारे में अधीक्षक व अन्य कर्मचारियों से जवाब तलबी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



