एसएसबी ने युवाओ के लिए 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण किया शुरू
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
पूर्वी चंपारण,15 जनवरी (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 47वीं वाहिनी रक्सौल के समवाय मुख्यालय इनरवा में वाहिनी के कार्यक्षेत्र में स्थित ग्राम-इनरवा, खमिया एवं भलुहिया के 15 युवाओं/युवतियों के लिए 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण की शुरुआत की है।
नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारम्भ संजय पाण्डेय, कमांडेंट 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर उन्होंने उपस्थित युवा/युवतियों व उनके अभिभावकगण को आधुनिक शिक्षा में डिजिटल साक्षरता/कंप्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में तथा राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की सक्रीय भागीदारी, देश प्रेम की भावना और राष्ट्रीय एकता के विषय में विस्तृत चर्चा की व युवाओं व युवतियों को अच्छे से पढाई कर जीवन सुधारने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर दीपक कृष्ण, उप कमांडेंट, 47वीं वाहिनी, एस.एस.बी.,अविनाश पटेल, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक बजरंग सिंह, रामदेव भगत, मुखिया, ग्राम-पंचायत इनरवा, आनंद मिश्रा, उप मुखिया, ग्राम-पंचायत इनरवा, ग्राम पंचायत इनरवा के अलग-अलग वार्ड के वार्ड सदस्य, विवेक पाण्डेय, रामा फाउंडेशन, रक्सौल, राजेश त्रिपाठी ,संचालक-सनराईज अकादमी इनरवा व अन्य स्थानीय नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मीडियाकर्मी एवं 47वीं वाहिनी एस.एस.बी. के बल कार्मिक उपस्थित थे l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



